वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक आर आर पी डी हाई स्कूल विशुनपुरा में सम्पन्न हुई. news

विशुनपुरा वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक आर आर पी डी हाई स्कूल विशुनपुरा में सम्पन्न हुई. बैठक में मुख्य अतिथि वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा संघ के संयोजक अरविंद सिंह ने कहा कि सरकार के गाइड लाइन के अनुसार सभी विद्यालय, कॉलेज चलने के बाद भी समान काम के बदले समान वेतन नही मिल रहा है. जिससे शिक्षकों एव शिक्षकेत्तर कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति आ गई है. वित्तरहित संयुक्त मोर्चा इसी सवाल को लेकर आगामी 18 अक्टूबर को रांची में राजभवन का घेराव करेगा. जिसमे प्रदेश के हजारों शिक्षक एव कर्मी भाग लेंगे. कहा की मुख्यमंत्री ने विधानसभा में सवाल के जवाब में कहते है. कि समान काम के बदले समान वेतन सबको मिलना चाहिए. लेकिन शिक्षा विभाग के द्वारा वित्तरहित शिक्षक शोषन के शिकार हो रहे हैं. सरकार की दोहरी नीति के कारण कर्मी हासिये पर हैं. जबतक सरकार वित्तरहित स्कूल कालेजों का अधिग्रहण या घाटा अनुदान की स्वीकृति नही देती है. तबतक आंदोलन जारी रहेगा. वर्ष 2022-23 को आंदोलन वर्ष के रूप में घोषित कर मोर्चा लड़ाई लड़ेगी.
इसके पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेन्द्र पांडेय ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी ने किया. मौके पर धनजय सिंह,भगवान प्रसाद यादव,दिनेश कुमार, गजेंद्र तिवारी, अजित कुमार तिवारी, सिधेश्वर सिंह, मनोज मिश्रा, नंदकिशोर पाठक, एजाज अहमद रिजवी, इम्तियाज आलम, अवधेश पाल सहित सभी स्कूल, कालेज, मदरसा एवं संस्कृत माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य एंव शिक्षकेत्तर कर्मक मौजूद थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa