पूजा पंडाल का खुला पट मां जगत जननी दुर्गा का दिखा भव्य स्वरूप nawada

गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित मां दुर्गा पूजा समिति नवादा में गांव के युवाओं के द्वारा भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया जिसका पट आज खुलते ही मां जगत जननी दुर्गा की भव्य स्वरूप देखने को मिला सभी ने मां दुर्गा की आशीर्वाद ली वह गांव के युवाओं द्वारा बनाया हुआ इस पंडाल का खूब सराहना किया लोक ताजू हो गए की गांव के युवा मां दुर्गा पूजा के त्यौहार में इस तरह का भव्य पंडाल का निर्माण एवं उसकी खूबसूरती को रूप देंगे






Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa