इस्लाम धर्म त्याग और प्रेम का संगम है:ताहीर
श्री बंशीधर नगर- इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से निकाला गया.प्रखंड के चेचरिया, नगर उंटारी, बरडीहा, कुशदण्ड, कधवन, कोलझिकि, सोनवर्षा सहित अन्य ग्रामीणों क्षेत्रो में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस भव्य तरीके से निकाला गया. नगर उंटारी में अंजुमन कमेटी के सदर तौहिद खान की सदारत में रसूलल्लाह का घर गुम्बदे खजरा और अल्लाह के घर खाने ए काबा का खूबसूरत नक्शा फूलों से कार पर सजाकर जुलूस चेचरिया स्थित कर्बला गौसिया मस्जिद से निकल कर मुख्य पथ से होते हुए भवनाथपुर मोड़ तक गया. पुनः मुख्य पथ से होते हुए राजकीय कृत उच्च विद्यालय पहुंचकर सलातो सलाम पढ़ने के बाद सम्पन्न हो गया.
इधर बरडीहा जामा मस्जिद से होते हुये बरडीहा,बम्बा सहित अन्य गांव में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर सरकार की आमद मरहबा,नारे तकबीर नारे रिसालत
आदि नारे लगाते हुए बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी जुलूस में शामिल हुए. इस बार जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलुस में लोग शामिल होकर फूलों की वर्षा किया. जुलूस में इस्लामिक झंडे के साथ तिरंगा झंडा भी लेकर लोग घूमते दिखे.नगर उंटारी- चेचरिया स्थित जश्ने ईद मिलादुन्नबी जुलूस में पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव, झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी शामिल होकर हाजी व नगर उंटारी अंजुमन कमेटी के सदर को माला पहनाकर स्वागत किया.इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में आपसी भाईचारे के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्योहार मनाया जाता है.उन्होंने कहा कि मोहम्मद साहब के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है.झामुमो युवा नेता ताहिर अंसारी ने कहा कि इस्लाम धर्म त्याग और प्रेम का संगम है. उन्होंने कहा कि पैंगबर साहब ने दुनिया को मोहब्बत, भाईचारा, अमन व शांति का पैगाम दिया.मौके पर झामुमो नेत्री नेहा देवी, किरण देवी, सरपरस्त शमीम खान,तस्लीम खान,मौलाना एजाज अंजुम,मौलाना अब्दुल कादिर,हाजी कुतबुद्दीन अंसारी,मो मुमताज राही,महमूद आलम,खुर्शीद खान,नरही सदर नसीर अंसारी, फुलटुन खान,हाजी अतिकुल्लाह खलीफा,झामुमो युवा नेता लालबाबु खान,खुर्शीद खान,अजूबा खान,मंसूर खान अख्तर खान,
बरडीहा जुलूस में सदर मुश्ताक़ अहमद शेख, डॉ ताहीर हुसैन,राहत हुसैन,उस्मान अंसारी,तसमुदिन अंसारी, मसउवर अंसारी,रहमुद्दीन,डॉ रिजवान अहमद,राकिब अनवर,अमीर हसन,मौलाना नेमतुल्लाह अंसारी,साजिद रजा,गुलाम हुसैन,मकबूल,वकील,भानू,गुलाम,रागिब, रासिब,अप्पू,
सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।