श्री बंशीधर नगर:-- युवा समाजसेवी शोएब आलम उर्फ गुड्डू ने नगर पंचायत क्षेत्र के चेचरिया गांव (बनखेता मोड़) वार्ड संख्या तीन में जोखु खान के घर के पास खराब पड़े चापाकल का मरम्मती कराया। जानकारी के मुताबिक चापाकल काफी दिनों से खराब पड़ा हुआ था. चापाकल खराब होने की वजह से लोगों को पानी के लिए काफी दिक्कत होती थी.ग्रामीणों के द्वारा चापाकल मरम्मत के लिए समाजसेवी को जानकारी दिया। युवा समाजसेवी को जानकारी मिलने के बाद तत्काल रुप से चापाकल का मरम्मत कराया गया. चापाकल मरम्मत होने के बाद उस टोला के लोगों में काफी खुशी देखने को मिला। इस अवसर पर युवा समाजसेवी शोएब आलम उर्फ गुड्डू ने कहा कि ग्रामीणों के द्वारा चापाकल खराब होने की जानकारी हमें दिया गया था. जानकारी मिलने के बाद खराब पड़े चापाकल का मेरे द्वारा चापाकल मरम्मती कराया गया। मौके पर खुर्शीद खान, एहसान खान, शाहबाज खान,सद्दाम खान,इसराफिल खान,मंसूर खान, फुलटुन खान,सलाहुद्दीन खान सहित अन्य लोगों का नाम शामिल है।