अनुमंडलपुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी एवं नगरउंटारी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सपरिवार पूजा पंडालों में पहुंचकर देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की nagar

श्री बंशीधर नगर आज नवमी की सुबह से ही
श्रद्धालु मंदिर व पंडालों में पहुंचने लगे हैं.
इस दौरान मां दुर्गा के स्त्रोत और जयकारे
गूंजते रहे, वातावरण भी भक्तिमय बना रहा.
कोरोना के कारण दो साल बाद बड़े स्तर पर
हो रहे आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में
गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है.
नवमी की रात श्री बंशीधर नगर अनुमंडल
पुलिस पदाधिकारी प्रमोद केसरी एवं नगर
उंटारी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार अपने
परिवार के साथ शहर के विभिन्न पूजा
पंडालों में पहुंचकर देवी दुर्गा की पूजा-
अर्चना की.वे अपनी धर्मपत्नी और बच्चे के साथ पैदल
चलकर पूजा पंडालों में पहुंचे. इस दौरान
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केसरी
ने कहा कि पूजा पंडालों पर पुलिस बलों की
तैनाती की गई है. उन्होंने अनुमंडल वासियों
से आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की
अपील की।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa