नपाध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी की देख रेख में छठ पर्व को लेकर सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई प्रारम्भ हुआ nagar

श्री बंशीधर नगर-आस्था व विश्वास का महापर्व छठ पर्व को लेकर नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सूर्य मंदिर छठ घाट की सफाई का कार्य नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी की देख रेख में प्रारम्भ हो गया.नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सभी छठ घाटों की सफाई छठ महापर्व के प्रारम्भ होने से पूर्व करा लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि सूर्य मंदिर छठ घाट के अतिरिक्त राजा पहाड़ी तालाब,पुरैनी बांकी नदी तट,अहीपुरवा काली मंदिर छठ घाट,अधौरा लौंगा नदी तट,जंगीपुर में बांकी नदी छठ घाट,जतपुरा बांकी नदी तट,पाल्हे शिव मंदिर प्रांगण,पंचायत भवन के निकट छठ घाट की सफाई का कार्य कराया जायेगा।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa