श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड कार्यालय के सभागार में सोमवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने सभी जन प्रतिनिधियों व प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक किया.बैठक में बीडीओ ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सभी जन प्रतिनिधियो व सभी विभागों के प्रतिनिधियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है.उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी देना है तथा उसका लाभ भी इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों तक पहुंचना है.उन्होंने कहा कि कुछ जन कल्याण की योजनाएं सरकार द्वारा फिलहाल प्रारम्भ की गई है.उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण योजना सावित्री बाई फुले समवृद्धि योजना के तहत सभी किशोरियो को किस्तों में सहायता राशि उपलब्ध कराया जाना है.जिसमे कक्षा 8,9,10,11व 12 में पढ़ने वाली छात्राओं को क्रमशः कक्षा 8 व 9 के छात्रों को 2500 रुपये,10,11 व 12 में पढ़ने वाली छात्राओं को 5000 रुपये देने का प्रावधान है.इसके अतिरिक्त 18 से 19 वर्ष तक के किशोरियो को एक मुश्त 20000 रुपये देने का प्रावधान भी शामिल है.उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री रोजगार गारंटी योजना के तहत ऋण योजना कल्याण विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.जिसमे ऋण राशि का चालीस प्रतिशत छूट दिया जायेगा. शेष राशि पर 6प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होगा.यह बहुत ही कल्याणकारी योजना है,इसका लाभ लोगो तक पहुचाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग के द्वारा ही स्वास्थ्य लाभ योजना के तहत गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को 10,000 से 25000 रुपये तक की राशि उपलब्ध कराने की योजना है.इसके अतिरिक्त गंभीर बीमारी से पीड़ित आम लोगो को भी सरकार द्वारा पेंशन दिया जाना है. ऐसे लाभुकों का चयन कर उन तक लाभ पहुँचाने का प्रयास करे. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में नया ग्रीन राशन कार्ड,पशु विकास की योजना,सर्वजन पेंशन योजना,मनरेगा के तहत पांच- पांच योजना स्वीकृत करना,15वे वित्त से शत प्रतिशत योजनाओं को स्वीकृत करना,धोती,साड़ी तथा कंबल का वितरण करना,केसीसी का आवेदन प्राप्त करना,लंबित आवेदन का निष्पादन करना,केसीसी कार्ड का वितरण करना,भू लगान,भू राजस्व के मामलों का निपटारा करना,ई श्रम तथा प्रवासी मजदूरों को निबंधित करना,पीडीएस के तहत आधार लिंक करना,बिजली तथा पेयजल से संबंधित मामलों का निष्पादन किया जायेगा.इन सभी योजनाओं के लिए अलग अलग स्टाल लगाया जाएगा.बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी, प्रमुख उर्मिला देवी,उप प्रमुख गणेश प्रताप देव्, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेश चौबे,उपाध्यक्ष ईश्वरी चौधरी,अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बिजय पांडेय, प्रखंड सम्यवन्यक पंचायत राज कौशल कुमार,प्रखंड समन्वयक प्रधान मंत्री आवास स्नेहा सिंह,कार्यालय सहायक अनिल सिंह,पंचायत सेवक बिरेन्द्र कुमार सिंह,नंद कुमार मेहता,महिला पर्यवेक्षिका माया गुप्ता,मुखिया मनोज ठाकुर,फिरदोस अंसारी,उषा देवी,रेखा देवी,सृविष्टयानी केरकट्टा सहित सभी जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.