नपं की ओर से मध्य विद्यालय श्री बंशीधर नगर में हरा गीला सूखा नीला कैंपेन का आयोजन nagar

श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर पंचायत की ओर से स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत स्वच्छता के दो रंग कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय श्री बंशीधर नगर में हरा गीला सूखा नीला कैंपेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को कचरा पृथक्करण के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि गीला कचरा को हरा डब्बे में और सूखे कचरे को नीला डब्बा में डालें। साथ ही साथ गीला कचरा को संग्रहित कर घर पर या विद्यालय के कैंपस के अंदर खाद बना सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में भी भाग लिया। छात्राओं ने हरा गीला सूखा नीला थीम पर रंगोली पेंटिंग का आयोजन किया गया। उस मौके पर नगर पंचायत के नगर प्रबंधक रवि कुमार, विद्यालय के प्राचार्य अनिल विश्वकर्मा, शिक्षक खुशदिल सिंह, रामलला मिश्रा, आफताब आलम, अनूप कुमार ठाकुर, अनिता कुमारी समेत सभी बच्चे मौजूद थे।





Latest News

वर्षों पूर्व लगाया गया सरकारी चापाकल आज खतरे में है। Garhwa