डॉ राममनोहर लोहिया चेतना मंच के द्वारा संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन nagar

श्री बंशीधर नगर-डॉ राममनोहर लोहिया चेतना मंच के तत्वावधान में शनिवार को मंच के संरक्षक सह पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी के चेचरिया स्थित आवासीय कार्यालय पर संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन मंच के अध्यक्ष अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई.संगोष्ठी को संबोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि डॉ लोहिया जन्म से ही प्रतिभा के धनी थे.डॉ लोहिया प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी,प्रखर समाजवादी नेता, देश मे गैर कांग्रेसी सरकार के प्रबल समर्थक और महान अर्थशास्त्री थे.वे 1929 में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद जर्मनी के बर्लिन विश्विद्यालय से 1932 में डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त किया था.हिंदुस्तान आने के बाद वे गांधी जी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में शामिल होकर स्वतंत्रता सेनानी बन गये. कहा जाता है कि उनके व्यक्तित्व पर ढाई व्यक्तियों के जीवन का प्रभाव दिखाई पड़ता है.आजादी के बाद से ये जनता के सवालों पर लगातार संघर्ष करते रहे.1963 में लोकसभा का मध्यावधि चुनाव जीतकर संसद पहुचे.ये देश मे सत्ता का विकेंद्रीकरण कर देश का विकास करना चाहते थे.डॉ लोहिया समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे.वक्ताओं ने उनके विचारों को आगे बढ़ाने,डॉ राममनोहर चेतना मंच को आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी मंच के पदाधिकारियों को दिया.संगोष्ठी को मंच के संरक्षक सह पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी,सूरज प्रसाद गुप्ता,डॉ धर्मचन्द लाल अग्रवाल,कृष्णा विश्वकर्मा, सिधेश्वर लाल अग्रवाल,विजय कुमार केशरी,रघुराज पांडेय,मथुरा पासवान,मो0 नईम खलीफा सहित अन्य ने संबोधित किया. संगोष्ठी के अंत मे संरक्षक मंडल के सदस्य पूर्वमंत्री रामचन्द्र केशरी,विजय कुमार सिंह,सूरज प्रसाद गुप्ता ने संयुक्तरूप से डॉ राममनोहर लोहिया चेतना मंच के सभी पदाधिकारियों व मीडियाकर्मियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.मौके पर मंच के संरक्षक विजय कुमार सिंह,राजकुमार प्रसाद,कमलेश बिहारी,नंदकिशोर प्रसाद,लाला पासवान,बसंत जायसवाल,अमर जायसवाल, सोबराती खां,सलीम अंसारी,उमाशंकर प्रसाद,प्रकाशचंद्र सेठी,विद्या सागर,प्रताप जायसवाल, अरुण कुमार,गरबाँध पंचायत की मुखिया सबिश्टानी केरकेट्टा सहित बड़ी संख्या में मंच के सदस्य उपस्थित थे. संगोष्ठी का संचालन सीताराम जायसवाल ने किया।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi