श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाटों की साफ सफाई का कार्य पूरा कर लिया गया है.उक्त जानकारी देते हुये नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने बताया कि सभी छठ घाटों की साफ सफाई नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा तथा आवश्यकतानुसार जेसीबी लगाकर कराया गया है.उन्होंने बताया कि स्वयं सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर नगर प्रबंधक,कनीय अभियंता व सफाई सुपरवाइजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के बांकी नदी तट पर स्थित सूर्यमंदिर प्रांगण,अहीपुरवा काली मंदिर परिसर,राजा पहाड़ी के निकट स्थित राजा तालाब,पुरैनी बांकी नदी,अधौरा,जंगीपुर,जतपुरा, पाल्हे कला,बभनी खांड स्थित छठ घाट की साफ सफाई कराकर छठ व्रतधारियों की सेवा में समर्पित किया गया है.उन्होंने बताया कि खरना के दिन से नगर पंचायत के द्वारा सड़को पर टैंकर से पानी का छिड़काव कराया जायेगा. सभी छठ घाटों पर सुरक्षा का व्यापक इंतजाम किया गया है.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत हमेशा की तरह छठ व्रतधारियों को आवश्यक सुविधा मुहैया कराने के लिये तत्त्पर है.पूरी पारदर्शिता के साथ जन सेवा के कार्यो में लगा है।