श्री बंशीधर नगर:थाना प्रभारी ने विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण,कहा: पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों कि रहेंगी तैनाती, असामाजिक तत्वों पर रहेगी निगरानी
श्री बंशीधर नगर :– लोक आस्था के महापर्व चार दिवसीय छठ पूजा को घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गुरुवार को थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बंशीधर नगर के विभिन्न पूजा छठ घाटों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट, अहिपुरवा स्थित काली मंदिर छठ घाट, राजा पहाड़ी घाट, पुरैनी पोखरा घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे ज्यादा भीड़ लगने वाले बंशीधर सूर्य मंदिर छठ घाट में पूजा समिति द्वारा कराए जा रहे हैं घाट निर्माण का जायजा लेते हुए समिति को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने घाटों के निरीक्षण के दौरान साफ -सफाई,स्नान गृह,लाईट,साउंड,समेत सुरक्षा के उपायों और छठ वर्तियां के लिए अच्छे और शुद्ध मन से सूर्य भगवान को जल अर्पित कैसे करें,इन सारे बिंदुओं पर विशेष चर्चा की। समिति के लोगों से छठ महापर्व के दिन लगने वाली संभावित भीड़, ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग समेत सुरक्षा के उपाय पर भी गहन चर्चा किया। थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार ने कहा कि आस्था के महापर्व पर पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रहेगी। पर्व में ऐसी कोई चूक न हो जिससे कोई समस्या उत्पन्न हो। इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा हिंदू धर्म का बहुत बडा महापर्व है। इसे देखते हुए सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा है, क्योंकि छठ पूजा के दिन सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगती है। इसलिए छठ व्रतियों को उचित व्यवस्था दिया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ महापर्व में लगने वाले भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था लगाई जाएगी। महिला और पुरूष पुलिस जवानों को भीड़ भाड़ वाले इलाके में तैनाती किया जाएगा। त्यौहार को देखते हुए पुलिस गश्ती भी बढ़ा दिया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि छठ घाटों पर हुड़दंग, गुंडागर्दी व असामाजिक तत्व के लोगों पर पुलिस अपनी तीसरी आंखों से भी नजर बनाए रखेगी। उन्होंने लोगों से विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।मौके पर नवयुवक क्लब के अध्यक्ष पूर्व मुखिया अजय प्रसाद, मनोज कुमार भाई जी,कामेश्वर प्रसाद,सुजीत कुमार कमलापुरी,जय भामा शाह क्लब के वीरेंद्र प्रसाद अग्रहरि,रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू,फ्रेंड्स क्लब देव कुमार विश्वकर्मा,वार्ड पार्षद राजेश कुमार चंद्रवंशी,नगर पंचायत सफाई सुपरवाइजय आशीष कुमार, झामुमो नेता कमलेश मेहता सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।