आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पंचायतवार तिथि का निर्धारण करते हुये पंचायत व प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया
श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए पंचायतवार तिथि का निर्धारण करते हुये पंचायत व प्रखण्ड स्तरीय कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है.उन्होंने कहा है कि प्रखण्ड अंतर्गत दो चरणों मे यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. प्रथम चरण 12 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलेगा.निर्धारित तिथि के अनुसार 12 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय कुंबाखुर्द में कनीय अभियंता रणधीर कुमार व जनसेवक सह प्रभारी पंचायत सचिव प्रशांत कुमार को,
14 अक्टूबर को मध्य विद्यालय चितबिश्राम में कनीय अभियंता रणधीर कुमार व रोजगार सेवक आनंद विश्वकर्मा को,15अक्टूबर को पंचायत सचिवालय हलिवंता में कनीय अभियंता जितेंद्र कुमार व रोजगार सेवक मनोज कुमार ठाकुर को,17 अक्टूबर को पंचायत सचिवालय पिपरडीह में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार व रोजगार सेवक बिरेन्द्र यादव को,19 अक्टूबर को मध्य विद्यालय कुशदण्ड में प्रखंड समन्वयक प्रधान मंत्री आवास योजना स्नेहा सिंह व रोजगार सेवक अम्बिका सिंह को,21 अक्टूबर को मध्य विद्यालय बिलासपुर में कनीय अभियंता अशोक कुमार व रोजगार सेवक श्रवण राम को प्रतिनियुक्त किया गया है.इधर जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम जिला से प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित किया जायेगा. कुम्बा खुर्द पंचायत के लिये डीआरडीए निदेशक(लेखा),चितविश्राम व हलीवन्ता पंचायत में अनुमण्डल पदाधिकारी श्री बंशीधर नगर,पिपरडीह पंचायत में कार्यपालक दंडाधिकारी गढ़वा निशांत अंजुम,कुशदण्ड पंचायत में सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग गढ़वा तथा विलासपुर पंचायत में अनुमण्डल पदाधिकारी आलोक कुमार उपस्थित रहेंगे।