श्री बंशीधर नगर : श्री बंशीधर नगर में स्केच बनाने की प्रतिस्पर्धा बच्चों में दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वैसे बच्चे कैनवास पर अपनी कूंची की कलाकारी कर लोगों का दिल जीतने के साथ-साथ अपना भविष्य संवारने में जुटे हुये हैं।
शहर के सब्जी बाजार निवासी कुमारी शिवानी बाला, श्री बंशीधर मुहल्ला निवासी दिलजीत कुमार के बाद शहर के पाल्हे कला गांव निवासी पारा शिक्षिका किरण देवी की पुत्री शिखा चौबे भी खूबसूरत स्केच बना रही है। वह सरस्वती विद्या मंदिर में आठवीं कक्षा की छात्रा है। पढ़ाई के साथ-साथ कला के क्षेत्र में भी खासी रुचि है। उसके हाथों में अद्भुत कला है, वे आंखों से देखकर अपने हाथों से दीवार व कैनवास पर हु ब हु चित्र उतार देती है।
वह इसके पहले देवी देवताओं के साथ साथ कई महापुरुषों का स्केच बनायी है। शिखा चौबे ने शनिवार को एसडीओ आलोक कुमार को अपने हाथों बनाये स्केच को उनके कार्यालय में जाकर भेंट किया। अपने स्केच को देख गदगद एसडीओ आलोक ने शिखा की मुक्तकंठ से खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि छोटे उम्र में शिखा का प्रयास काफी सराहनीय है, आगे और बेहतर प्रदर्शन कर श्री बंशीधर नगर समेत गढ़वा जिला का नाम रौशन करेगी।