श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के हलीवन्ता पंचायत सचिवालय परिसर में शनिवार को "आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी,प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा मुखिया सबिता देवी,जिप सदस्य रानी बाला,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण राम,सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने कहा कि आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक पहुंचाना तथा उन योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिलाना है.उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुये कहा कि आप सभी अपनी समस्याओं को लिखित रूप से सम्बंधित विभाग के लगे स्टॉल पर जमा करावें.आपकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने की दिशा में पहल किया जायेगा.अनुमण्डल पदाधिकारी आलोक कुमार ने चल रहे कार्यक्रम का निरीक्षण किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
:-आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से सम्बंधित 960 आवेदन प्राप्त हुये जिसमे प्रधानमंत्री आवास के लिये253,सावित्री बाई फुले बालिका समवृद्धि योजना के तहत 271,खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित 78,विभिन्न प्रकार के पेंशन के लिये 37,पेयजल स्वच्छता विभाग से संबंधित 9,राजस्व विभाग से 9,कृषि विभाग से74,विधुत विभाग से संबंधित 5,आजीविका से संबंधित 152 तथा 15वें वित्त से सम्बंधित16 आवेदन शामिल है.
मौके पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम,प्रखण्ड पंचायत राज समन्वयक कौशल कुमार,पीएम आवास के प्रखण्ड समन्वयक स्नेहा सिंह,प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सोसलिस्ट राम,सीडीपीओ रीना साहू,सीएचओ सोनम कुमारी,आरती कुमारी,प्रभारी पंचायत सचिव ज्ञानचन्द केशरी,रोजगार सेवक मनोज कुमार ठाकुर,जेएसएलपीएस के धनंनजय कुमार,पूर्व मुखिया राकेश चौबे,पंकज प्रताप देव,प्रमोद राम,झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष अमर राम, सीआरपी संजय सिंह, अजय कुमार,जनसेवक उषा देवी,पर्यवेक्षिका शोभा कुमारी सहित बड़ी संख्या में पंचायत की महिला, पुरुष उपस्थित थे ।