आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का किया गया आयोजन nagar

सरकार मनरेगा की योजनाओं, शेड,आवास, पेंशन सहित सभी लाभकारी योजनाओं पर विशेष कार्य कर रही है;अनन्त

श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के चितबिश्राम ग्राम स्थित  उच्च विद्यालय  परिसर में शुक्रवार को "आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव,प्रखण्ड प्रमुख उर्मिला देवी,प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष शैलेश कुमार चौबे,प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम,अंचलाधिकारी अरुण कुमार मुंडा मुखिया सनिधा सोनी,पंचायत समिति सदस्य मृदुला द्विवेदी ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव ने हेमंत सरकार के कार्यो को गिनाते हुए कहा कि सरकार ने पारा शिक्षकों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं, पुलिस कर्मियो सहित सभी वर्ग के लोगो का ख्याल रखा है.उन्होंने कहा कि सरकार मनरेगा की योजनाओं, शेड,आवास, पेंशन सहित सभी लाभकारी योजनाओं पर विशेष कार्य कर रही है.उन्होंने कहा कि बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत 25 लाख तक चालीस प्रतिशत सब्सिडी के साथ ऋण,पढ़ने वाली बच्चियों के लिए सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना जिसमे कक्षा 8व9 के छात्राओं के लिए 2500,कक्षा 10,11,12 के लिए 5000- 5000 रुपये तथा 18 से 19 वर्ष के किशोरियो के लिए एक मुश्त 20000 रूपए  ,गरीबो के लिए स्वास्थ्य लाभ योजना जिसमे 25000 रुपये तक का लाभ सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है.प्रखण्ड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने कहा कि आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगो तक पहुंचाना तथा उन योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को दिलाना है.उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से देते हुये कहा कि आप सभी अपनी समस्याओं को लिखित रूप से सम्बंधित विभाग के लगे स्टॉल पर जमा करावें.आपकी समस्याओं का समाधान शीघ्र करने की दिशा में पहल किया जायेगा.

:-आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम में  कुल 910 आवेदन प्राप्त हुये, जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 235,आजीविका से संबंधित 162,सावित्री बाई फुले बालिका समवृद्धि योजना के तहत 158,कृषि से संबंधित 105,विभिन्न प्रकार के पेंशन के लिये 37,आपूर्ति विभाग से सम्बंधित 41,भूराजस्व से संबंधित 8,विधुत विभाग से संबंधित 10,ई श्रम कार्ड के लिए 34,पेयजल स्वच्छता विभाग से सम्बंधित 45 तथा 15वें वित्त से सम्बंधित 35 आवेदन शामिल है.सभी विभागों के अलग अलग स्टॉल लगाये गये थे.

मौके पर प्रखण्ड पंचायत राज समन्वयक कौशल कुमार,पीएम आवास के प्रखण्ड समन्वयक स्नेहा सिंह, विधायक प्रतिनिधि ग्रामीण लाल मोहन यादव, डॉ कैसर आलम,इरफान अख्तर,उषा देवी, सीआरपी संजय सिंह, अजय कुमार,रोजगार सेवक आनंद विश्वकर्मा,सुनील कुमार,आरती कुमारी,महिला पर्यवेक्षिका माया गुप्ता, अंचल निरीक्षक दुखन राम,अंचल कार्यालय सहायक इरफान अख्तर सहित विभिन्न विभाग के पदाधिकारी, कर्मी व बड़ी संख्या में पंचायत की महिला, पुरुष उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa