नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक व दो में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कर जनता की मूलभूत सुविधाओं को दिलाना है मुख्य उद्देश्य है:विजयालक्ष्मी
श्री बंशीधर नगर -नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर एक व दो में आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे,अंचल पदाधिकारी अरुण कुमार मुंडा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना ,वृद्धावस्था पेंशन, जल नल योजना, महिला स्वयं सहायता समूह का उत्थान तथा सभी जरूरतमंद लोगों के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
उन्होंने इन योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत वार्ड वासियों को लेने की अपील किया. नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कर जनता की मूलभूत सुविधाओं को दिलाना है मुख्य उद्देश्य है. नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत सभी वार्डों में पीसीसी पथ, नाली का निर्माण का कार्य पहले ही कराया जा चुका है. आवश्यकतानुसार और भी कार्य किए जाएंगे.नल जल योजना का शुभारंभ आगामी 2 सप्ताह के अंदर सभी वार्डों में किया जाएगा. मौके पर नगर पंचायत कर्मी नंदन कुमार, हसीब खलीफा सहित वार्ड वासी उपस्थित थे. आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में 99 आवेदन प्राप्त हुये. जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 36 व विभिन्न प्रकार के पेंशन के 63 आवेदन शामिल है।