पासवान विकास परिषद ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथी मनाया गया nagar

श्री बंशीधर नगर-प्रखण्ड के सलसलादी ग्राम स्थित    उपमुखिया शारदा पासवान के आवास पर  शनिवार को पासवान विकास परिषद के तत्वावधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 रामविलास पासवान की द्वितीय पुण्यतिथि समारोह का आयोजन किया गया.पुण्यतिथि समारोह का शुभारंभ स्व0 रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया.समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक थे.वे गरीबों, दलितों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया.वे शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि के नेता थे.केंद्रीय मंत्रिमंडल में रहते हुए उन्हें  जिस विभाग की भी जिम्मेवारी मिली,उन्होंने उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ किया. वे 9 बार लोकसभा और दो बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुये थे.वक्ताओं ने  कहा कि वे हमारे समाज के धरोहर हैं. हम सबो को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए. हम सबो को मिलकर पासवान विकास परिषद को मजबूत करने की दिशा में पहल करना चाहिये. 

वक्ताओं ने भारत सरकार से पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व0 राम विलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि देने की मांग किया.समारोह को पासवान विकास परिषद के प्रमंडल अध्यक्ष जवाहिर पासवान,जिलाध्यक्ष वृजकिशोर पासवान,सचिव दिनेश पासवान,निर्मल पासवान,रामजन्म पासवान,लाला पासवान,अर्जुन पासवान,मुंद्रिका पासवान,अशोक पासवान,हरदेव पासवान ने भी संबोधित किया. समारोह में अमरेन्द्र पासवान,बबन पासवान,पूर्व प्रमुख रविन्द्र कुमार पासवान,गणेश पासवान,सरयू पासवान,रामचन्द्र पासवान,श्रीराम पासवान,त्रिवेणी पासवान,शीतल पासवान,नरेश पासवान,रामनरेश पासवान(राजी),उपमुखिया शारदा पासवान,राहुल पासवान,सत्यदेव कुमार सहित बड़ी संख्या में पासवान समाज के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक अर्जुन पासवान ने तथा संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक रामजन्म पासवान ने किया।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa