पुलिस ने नव माह मे गुम हुए मोबाईल फोन को बरामदगी कर लौटाया.. Mobile

 भवनाथपुर से संवाददाता अयोध्या कुमार का रिपोर्ट


भवनाथपुर पुलिस ने नव माह मे गुम हुए मोबाईल फोन को बरामदगी कर लौटाया..

भवनाथपुर : थाना पुलिस ने एसपी गढ़वा के निर्देशानुसार भवनाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते नंव माह में गुम हुए मोबाईल फोन जिनके द्वारा सनहा दर्ज कराई गई थी।

एक विषेस टीम गठित कर खोजबीन के पश्चात भवनाथपुर में तीन गुम हुए मोबाइल उनको वापस कराया है, जिसमे सिंदुरिया निवासी रंजीत कुमार पाठक ,संतोस कुमार पाठक व चपरि निवासी छोटेलाल कुमार की रविवार को थाना प्रभारी सतीस कुमार महतो ने गुम हुए मोबाईल को वापस दिया।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa