संवाददाता: जितेंद्र पटवे की रिपोर्ट
मनातू/पलामू!
_पलामू पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मनातू पुलिस लोहारी सिंह उर्फ कमलेश सिंह को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था ,जिसके विरोध में,_
_कुछ ग्रामीणों द्वारा तथाकथित यूट्यूब चैनल के माध्यम से मनगढ़ंत आरोप लगाकर पुलिस को अपने कार्य से भटकाना चाहती है_
,राजगीर मिस्त्री के पत्नी शांति देवी ,और कबूतरी देवी ,2 लाख का इनामी TSPC नक्सली नेपाली जी जो हाल में ही जेल से बाहर आया है उसके बहु के द्वारा मनगढ़ंत और निराधार बातें प्रशासन के विरुद्ध बोला गया, यदि यह सच बात था तो प्रशासन के द्वारा चावल ,दाल, आटा,एक में मिलाया गया और ताला तोड़कर बक्सा से पैसा निकालने का जो प्रशासन पर आरोप लगाया जा रहा है
मनातू प्रशासन यह जानना चाहती है कि उस समय जनप्रतिनिधि या किसी ग्रामीण के पास क्या मोबाइल नहीं था यदि मोबाइल था तो उन ग्रामीणों या किसी अन्य लोगों के द्वारा घटनाक्रम का फोटो या वीडियो क्यों नहीं बनाया गया,फोटो या वीडियो अगर बनाया गया तो उसे क्यों नहीं दिखाया गया , या फिर ग्रामीण या जनप्रतिनिधि द्वारा इस बात को क्यों नहीं चैनल या अखबार के माध्यम से दिखाया गया इससे यह साफ जाहिर होता है कि प्रशासन को कुछ ग्रामीण अपने से दूर रख कर अपराधी घटनाक्रम को बढ़ावा देने का कार्य करना चाहती है,
इस संबंध में थाना प्रभारी पवन कुमार ने कहा कि नागद, बेटा पत्थर , मीटार, सिकदा गांव अति नक्सल ग्रस्त क्षेत्र होने के कारण अफीम का खेती बड़े पैमाने पर होने की सूचना अक्सर पुलिस को मिलते रहता है जिसके खिलाफ समय-समय पर प्रशासन द्वारा पोस्ता का खेती नष्ट किया जाता है ।
अभी प्रशासन जिस लोहारी सिंह उर्फ कमलेश सिंह को थाने पूछताछ के लिए लाई है उस व्यक्ति पर अफीम खेती करने और नक्सली गतिविधि के बढ़ावा देने का आरोपी है, अभी हाल ही में पोस्ता खेती करने के आरोप में जेल से बाहर आया है जिसके खिलाफ वरीय पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहारी सिंह उर्फ कमलेश सिंह हथियार अपने घर में छुपा कर रखा है इसी संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा लोहारी सिंह उर्फ कमलेश सिंह को थाना लाया गया था।
आपको बताते चलें कि मनातू थाना क्षेत्र के उसी नागद गांव से
लगभग 5 एकड़ में पोस्ता की फसल को नष्ट करने जा रही ट्रैक्टर के साथ पुलिस दल के रोकने के लिए नामजद कुछ ग्रामीणों द्वारा बीच सड़क में बड़े-बड़े किल लगा दिया गया था । फसल नष्ट करने हेतु गई ट्रैक्टर पंचर हो गया था जिसके विरोध में जांच कर पूर्व थाना प्रभारी ने 25 लोगों पर नामजद एफआईआर करते हुए सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था , इसी केस में जो महिला प्रशासन के विरोध बयान दे रही है उसी का रिश्तेदार ,के साथ साथ डुमरी पंचायत के वर्तमान मुखिया पति भी उस घटनाक्रम शामिल था ।