मुखिया संजू देवी की अगुवाई मे तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान के रोकथाम की ली गई शपथ kutmu

 कुटमु पंचायत सचिवालय में आयोजित सभा मे मुखिया संजू देवी की अगुवाई मे तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान के रोकथाम की ली गई शपथ. 


जैसा कि हम सब जानते हैं कि तंबाकू सेवन धूम्रपान एवं इनके व्यापक प्रसार के कारण दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष लगभग 70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. अपने क्षेत्र में तंबाकू सेवन और धूम्रपान को रोकने के लिए कुटमु पंचायत की मुखिया श्रीमती संजू देवी ने एक नई पहल करते हुए सचिवालय में आयोजित सभा में स्वयं के साथ सभी लोगों को धूम्रपान न करने और इसके व्यापक प्रसार को रोकने के लिए लोगों को प्रेरित करने की शपथ दिलाई. सभी ने स्वेच्छा पूर्वक धूम्रपान न करने एवं इसे रोकने के प्रति शपथ ली.

 वही मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी नेता अरविंद पाल ने बताया कि समाज मे व्यापक रूप से बढ़ रहे तंबाकू एवं धूम्रपान के हानिकारक प्रभाव को रोकने के लिए मुखिया जी के द्वारा यह एक बहुत ही अच्छा कदम है. साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी पंचायत वासियों से अपील करते हैं कि वे तंबाकू सेवन एवं धूम्रपान न करें और इसे रोकने के प्रति लोगों को प्रेरित करें. कार्यक्रम में मुखिया संजू देवी एवं प्रतिनिधि अरविंद पाल के अलावे पंचायत सचिव सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं दर्जनों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे.




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa