कुछ जनप्रतिनिधियो ने दिखावे के लिए मना रहे है गांधी जयंती jayanti

विशुनपुरा
 देश भर में महात्मा गांधी की 153 वें जयंती हर्षोउल्लास के साथ भारतवासियों ने मनाया. इन्हें बड़े ही आदरपूर्वक याद करते है. जिन्हें भारत के राष्ट्रपिता कहा जाता है. जिन्हें कुछ जनप्रनिधियो ने प्रतिमा के बिना रँगरोहन किये माल्यार्पण करना उचित समझा है.

ऐसा ही कुछ जिम्मेवार प्रतिनिधि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई है. इन्होंने प्रतिमा की सहजता से अपमान करते हुए निरादर किया.  विशुनपुरा प्रखंड के नामचिन्ह जनप्रतिनिधि गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम पुष्प वर्षा करते हुए गांधी जयंती मनाई है. जिस गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई गई है वह छतिग्रस्त अवस्था देखी जारही है. जनप्रतिनिधियो ने बड़े ही सहजता से महात्मा गांधी को अपमानित ही नहीं किया. बल्कि अपने संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार किया है.

इन सभी बातों को लेकर ग़ांधी चौक के अवध बिहारी गुप्ता, कुंदन चौरसिया, राकेश प्रसाद गुप्ता, श्रवण चौरसिया, बिश्वनाथ गुप्ता,राम महेश मेहता, सोनू चौरसिया, राजेश मेहता,अमरेंद्र गुप्ता आदि ग्रामीणो कहा कि जब से इस चौक पर महात्मा गांधी जी कि प्रतिमा स्थापित की गयी है. तब से ही प्रत्येक वर्ष रंग रोहन कर प्रतिमा पर माल्यार्पण होते आ रहा है. इस वर्ष कुछ नामचिन्ह जनप्रतिनिधियो ने गांधी चौक पर गांधी जी की जयंती मनाने का कार्यक्रम किया. जिन्होंने बिना रंगरोहन किए माल्यार्पण कर दिया गया. ऐसे गैरजिम्मेदार नेता जो अपने पद के मद में चूर हो कर संविधान को न माने या महात्मा गांधी का अपमान करें, उन्हें पद पर रहना क्या शोभा देता है. उन्होंने कहा कि राष्ट्पिता महात्मा गांधी का अपमान संविधान का अपमान करना है. आखिर कब तक आजाद भारत में गांधी जी को अपमानित होना पड़ेगा. बहरहाल कब और कैसे गैरजिम्मेदार नेता पर कार्यवाही की जायेगी ये तो जिम्मेवार पदाधिकार ही तय करेंगे. इस क्रियाकलाप को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बताते चले कि विशुनपुरा प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. लेकिन बिना प्रतिमा का रंगरोहन किए बगैर महात्मा गांधी जी की अस्त ब्यस्त प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दिया गया. यह कार्यक्रम बिससूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, बिस सूत्री उपाध्यक्ष दिवाकर शुक्ल,अमहर खास पंचायत के बीडीसी भरदुल चन्द्रवंशी, राम जवित मेहता, चंदन मेहता सहित अन्य लोगो की उपस्थिति में की गयी है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa