भाई के लंबी उम्र के लिए बहनों ने हर्षोल्लास के साथ गोधन पूजा किया godhan

श्री बंशीधर नगर- अनुमण्डल मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में भाई के लंबी उम्र के लिए बहनों ने हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को  गोधन पूजा किया. इस त्योहार में जितना उत्साह बहनों में दिखा उतने ही भाई भी उत्साहित दिखे.  भाईयो ने अपनी बहनों को स्नेह स्वरूप उपहार दिए.बहनों ने अपने अपने घरों में  परंपरागत रूप से गायों की पूजा की तथा पूरी  आस्था के साथ यम व यमिनी के आकृति बनाकर गोधन कूटा गया. पूजा के दौरान बहनों ने सर्वप्रथम हलजुवात से चना, नारियल व रंगीली कांटा को कुटा, तत्पश्चात बहनों ने चना, गड़ी का प्रसाद भाइयों को खिलाया, और भाई के लंबी आयु के लिए रंगीली का कांटा अपने जीभ में चुभाया. बहनों ने भाई दूज का पर्व मना कर पूजा के दौरान रुई से बनाई हुई माला को भाइयों के हाथों व गला में पहनाया. इस दौरान पर्व से जुड़े पारंपरिक गीत भी गाई.  गोवर्धन पूजा के बारे में मान्यता है कि देवराज इंद्र का घमंड तोड़ने के लिए श्री कृष्ण ने इंद्र की पूजा करने की जगह गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी.टोले मुहल्ले की महिलाएं एक जगह एकत्रित होकर इस पर्व को मनाती हैं।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi