माता के दरबार मे श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़, महाप्रसाद का किया ग्रहण
लडू गुप्ता की रिपोर्ट
विशुनपुरा
शारदीय नवरात्र के अंतिम दिन यानि की नवमी पर विशुनपुरा मुख्यालय के दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. प्रखंड के दर्जनों स्थानों पर पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है. वहीं घरों में कन्याओं को भोज कराकर भक्तगण उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.
विशुनपुरा मुख्यालय में स्थापित न्यू यंग मैन ग्रुप पुरानी बाजार, नई बाजार, जय हिंद कमिटी गांधी चौक, जीवन ज्योति क्लब पोखरा चौक, लाल चौक, संध्या सहित तमाम पूजा पंडालों में भक्तों की भीड़ शाम से लगी हुई है. मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. मंदिरों के अलावा मुख्यालय के तमाम देवी पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है.
मंदिरों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए थाना प्रभारी बुद्धराम सामद की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. भीड़ को देखते हुए पुरूष और महिला श्रद्धलुओं की अलग-अलग लाइन बनायी गई है. तांकि कोई भी भक्त मां के दर्शन किए बिना न जा सकें. कयी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाई गई है.
*घरों पर भक्तों ने कराया कन्या भोज*
नवरात्र के नवमी पर मातृशक्ति अर्थात कुंवारी कन्याओं की पूजा की जा रही है. पूरे नौ दिन मां की सेवा में उपवास (व्रत) रखने वाले भक्त कन्या पूजन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.
*न्यू यंग मैन ग्रुप पुरानी बाजार के द्वारा 501 दीपक से माता की आरती की गई*
वही मुख्यालय के पुरानी बाजार न्यू यंग मैन ग्रुप दुर्गा कमिटी के द्वारा नवमी के संध्या काल मे 501 दीपको से माता की महाआरती की गयीं. आरती में हजारो श्रद्धालु भक्त सामिल थे. वही आरती के बाद कमती के द्वारा हजारो श्रद्धालुओ के बीच महाप्रसाद की वितरण किया गया.
*विशुनपुरा पँचायत की मुखिया प्रमिला देवी ने की सम्मानित*
न्यू यंग मैन ग्रुप पुरानी बाजार दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों को मुखिया प्रमिला देवी पत्ती समाजसेवी डॉo प्रवीण यादव ने सम्मानित किया. उन्होंने कमिटी के अध्यक्ष राजेश सोनी, सचिव अभिषेक सोनी, कोषाध्यक्ष निखिल गुप्ता को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस मौके पर मुखिया ने कहा कि माता रानी की पर्व हर्षोउल्लास के साथ शांति पूर्ण मनाया जारहा है. उन्होंने इसके लिए कमिटी के लोगो को धन्यबाद किया.
*जय हिंद कमिटी गांधी चौक ने नव कन्याओ की पूजा कर लिया आशीर्वाद*
मुख्यालय के गांधी चौक स्थित जय हिंद कमिटी द्वारा दुर्गा पूजा उत्सव मनाया जारहा है. कमिटी के लोगो ने शारदीय नवरात्र के नवमी के मौके पर नव कन्याओ को पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. वही शाम को खीर भोजन का भोग लगा कर महा प्रसाद का श्रद्धालुओ के बीच वितरण किया गया.
वही जीवन ज्योति क्लब पोखरा चौक दुर्गा कमिटी के द्वारा नवमी को महाप्रसाद का वितरण की गयी. महाप्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी. कमिटी के लोगो ने माता रानी के उत्सव में पंडाल परिसर को आकर्षित ढंग से सजाया था.
वही लाल चौक पूजा कमिटी के द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर नाट्य कला का आयोजन किया गया था. नाट्य कला में कलाकारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तथा लोगो को खूब मनोरंजन किये. इस कमिटी के लोगो ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ खास तरीके से व्यवस्था किये हुए थे.
वही संध्या गांव के पूजा कमिटी ने दुर्गा पूजा को लेकर भब्य आयोजन किया था. इन्होंने पूजा के अवसर पर महाप्रसाद की बितरण की. कमिटी के लोगो ने पूजा को लेकर बढ़चढ़ कर हिस्सा लिए.