दीपों का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. diwali

विशुनपुरा
प्रखंड में दीपों का त्योहार दीपावली हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. दीपावली पर प्रखंड के नई बाजार, सखुवाहा टोला माँ भवानी एकता कमिटी, पिपरी, दरवहा, अमहर में माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना की गयीं.
 क्षेत्र के ज्यादातर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा-अर्चना की गयी. त्योहार को लेकर क्षेत्रवासियों ने अपने-अपने घरों एवं प्रतिष्ठानों को दीपक एवं इलेक्ट्रॉनिक लाइट से सुंदर ढंग से सजाया था. पूरा क्षेत्र पटाखों की तेज आवाज से गूंजता रहा.

पर्व को लेकर सुबह से ही मिष्ठान दुकानों पर मिठाइयों की जमकर खरीदारी की गयी. बाजारों में पर्व को लेकर भारी भीड़ रही. ज्यादा भीड़ होने के कारण मुख्यालय में जाम की स्थिति बनी रही. हालांकि पुलिस भी पर्व को लेकर सतर्क नजर आयी.
इसके साथ-साथ लोगों में उत्साह सा दिखाई दिया. लोगों ने आतिशबाजी का खूब मजा लिया. बच्चे, महिलाओं व पुरुषों ने खूब पटाखे फोड़े. दीपावली का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनायी गयी.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa