BDO टाटीदीरी गांव के आदिवासी टोले मे पहुंचे ग्रामीणो से कहा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम मे आएं और अपनी समस्या बताएं
बीडीओ अरूण कुमार सिंह धुरकी प्रखंड क्षेत्र के टाटीदीरी पंचायत अंतर्गत सुदुरवर्तीय और आदिम जनजातीय बाहुल्य टोला मे ग्रामीणो से मिलने अचानक शुक्रवार को पहुंचे। वहीं तेनुवाही टोला मे अबतक तथा इससे पुर्व किसी भी बीडीओ सीओ अन्य अधिकारी नहीं पहुंचे थे। वहीं बीडीओ ने कोरवा जनजातीय समुदाय के महिला पुरूष बुजुर्ग बच्चो से टोले के चौपाल मे मिलकर उनके सुख दुख और सभी समस्याओं विस्तारपुर्वक अवगत हुए। बीडीओ टोले के ग्रामीणो से सबका नाम और उम्र भी पूछा तथा बुजुर्ग महिला पुरूषों से पूछा की आपको पेंशन और रासन मिलता है तो ग्रामीणो ने बताया की मिलता है। वहीं इस दौरान सर्व आदिवासी समाज सह भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह और सचिव सुनील कोरवा ने बीडीओ अरूण कुमार सिंह के द्वारा अचानक आदिम जनजातीय टोला मे पहुंचना और उनकी समस्याओं को प्रमुखता से सुनने पर बीडीओ की सराहनीय भी की, मनोज व सुनील ने बताया की इससे पुर्व कोइ भी अधिकारी आदिम जनजातीय तेनुआही टोला मे अचानक नहीं पहुंचे थे। वहीं मनोज व सुनील ने ग्रामीणो को प्रखंड के बीडीओ के बारे में जानकारी दिया इसके बाद टोले के लोग उत्सुक हुए और बीडीओ की बातों को सुना।
बीडीओ ने टोले के ग्रामीणो को बताया की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम राज्य सरकार के निर्देश पर किया जा रहा है, बीडीओ ने कहा की राज्य की सरकार सरकारी अधिकारियों को गांव गांव भेजकर ग्रामीणो को गरीब जरूरतमंदो के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाओ की संपूर्ण जानकारी देने और उन्हें उक्त कल्याणकारी योजनाओ के प्रति प्रेरित कर उन्हें लाभान्वित कराना चाहती है।
बीडीओ ने यह भी कहा की यह को जरूरी नही हैं की यह शिविर जहां जिस जगह जिस गांव मे लग रहा है उसी गांव के ग्रामीणो की समस्याओ को सुना जायेगा बल्की धुरकी प्रखंड क्षेत्र के किसी भी गांव के ग्रामीण अपनी समस्याओ को खुलकर रख सकते हैं। बीडीओ ने इस दौरान टोले के ग्रामीणो से कहा की आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत शिविर मे सबलोग पहुंचे और शिविर मे लगाया गया सभी विभाग का स्टॉल देखें और सरकार द्वारा जितने प्रकार के कल्याणकारी योजना हैं उसकी जानकारी लेने के बाद उक्त योजनाओ से कैसे लाभान्वित होना है यह सब जानकारी उन्हें इस शिविर मे दिया जाएगा और लाभान्वित करते हुए आत्मनिर्भर भी बनाया जाएगा। बीडीओ ने कहा की राज्य सरकार अपने राज्य के बेरोजगार लोगो को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाना चाहती है। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव सुनिल कोरवा जी, वार्ड सदस्य गोपाल कोरवा, भोलाराम कोरवा, मुलायम यादव जी, अवधेश कोरवा, राजकुमार कोरवा जी के अलावा सैकड़ों लोग उपस्थित थे।