ईद मिलादुन्न नबी पर्व के अवसर पर निकाला गया भव्य जुलूस नारे से गूंजा इलाका dhurki

धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 

धुरकी प्रखंड क्षेत्र मे अकीदत एवं एहतराम के साथ ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के  जन्मदिन के अवसर पर धुरकी प्रखंड के कई गांव में नाते पाक से हुआ गुले गुलजार. इस दौरान पैगंबर हजरत  मुहम्मद साहब  के जन्मदिन के अवसर पर गांव गांव में जुलूस निकाला गया और उनके याद में नारे लगाए गये. और माहौल को खुशनुमा बनाने को लेकर एक से एक नाते पाक हाफिज मौलानाओं ने पढ़ी. जिससे पूरा माहौल खुश माहौल हो गया.विदित हो कि जुलूस में शामिल लोग अपने समुदाय में लोगों से  पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के याद में जश्न मनाया.

 इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के खाला , धुरकी टाटीदीरी, खुटिया करवा पहाड़, भंडार गांव मे जुलूस निकाला गया. इस दौरान सभी जगहों पर मुस्लिम समुदायों  ने जुलूस में शामिल हुए.  वहीं मुस्लिम समुदायों ने  पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब  के जन्मदिन के अवसर पर बहुत जोश उमंग के साथ उत्साहित देखे गए जुलूस में धार्मिक झंडे के साथ साथ तिरंगे झंडे को भी शान से लहराया वही जुलूस में फूल का छिड़काव जगह जगह पर इत्र और गुलाब जल का छिड़काव किया जा रहा था तथा वही धार्मिक नारे से भी पुरा इलाका गूंजा दिखा  इस दौरान  शांतिपूर्ण वातावरण में पर्व  मनाने को लेकर थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने दल बल के साथ मुस्तैद दिखे




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa