गढ़वा/धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड अंतर्गत धुरकी से बिलासपुर बन रहे चौड़ीकरण सड़क में वीआरएस कंट्रक्शन के संवेदक के द्वारा सरईदहा नदी के पास पुल पुलिया के गार्डवाल में घटिया सामग्री बालू के बदला मोरम और निम्न स्तर का बोल्डर गिट्टी का प्रयोग किया जा रहा है जिससे कार्य में उपयोग होते सामग्री के देखते हुवे स्थानीय ग्रामीण और समाजसेवी ने इसका आरोप लगाया है। बीससूत्री अध्यक्ष ओबेदुलाह हक अंसारी , समाजसेवी अमरेश यादव, इनैतुलाह अंसारी, महताब आलम, मुमताज अंसारी आदि लोगो ने बताया की यह सड़क में घोर लापरवाही बरती जा रही है संवेदक साथ में रहकर निगरानी नही करते है बल्कि घटिया किस्म का सामग्री उपयोग करवाने का कार्य करते है जिससे सड़क का गार्डवाल बिल्कुल टिकाऊ नही है कुछ दिनो में गार्डवाल टूट कर गिर जायेगा सरकार सड़क मजबूतीकरण के लिए कार्य करवा रही है समाजसेवी और ग्रामीण ने बताया की अगर कार्य में सुधार नहीं हुआ और सही तरीके का सामग्री नही उपयोग किया जाता है तो इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारी से शिकायत करेंगे और आंदोलन करने का बाध्य होंगे
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि घटिया किस्म के सामग्री उपयोग किये जाने संबंधी मामला संज्ञान में है विभागीय अभियंता को जांच का आदेश दे दिया गया है। जांचोपरांत दोषी के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी