अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहली अर्घ्य के साथ छठ व्रतियों ने पूरी स्वच्छता व पवित्रता से खरना किया. chhath

विशुनपुरा
लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहली अर्घ्य के साथ छठ व्रतियों ने पूरी स्वच्छता व पवित्रता से खरना किया. भगवान भास्कर की भक्ति में सराबोर श्रद्धालुओं ने सूर्यास्त के बाद विशेष प्रसाद बनाकर खरना पूजा किया. खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे तक का निर्जला उपवास शुरू हो गया है.

 विशुनपुरा मुख्यालय के श्री विष्णु मंदिर स्थित तलाब, थाना स्थित बाकी नदी छठ घाट, संध्या बाकी नदी, अमहर बाकी नदी छठ घाटो पर व्रती बड़ी संख्या में जुटे है. व्रती स्नान कर मिट्टी के बने चूल्हे में आम की लकड़ी जलाकर गुड़, दूध, चावल से बनी खीर बनाकर भगवान भास्कर की पूजा कर भोग लगाया और खुद भी प्रसाद ग्रहण किया.
खरना के साथ ही पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है. विशुनपुरा मुख्यालय सहित आस पास के गावो तक छठी मइया के प्रिय गीत गूंज रहे हैं.
शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू हो गया था. पर्व के तीसरे दिन रविवार को छठव्रती शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य अर्पित करेंगे. उसके बाद सोमवार को उदीयमान सूर्य के अर्घ्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हो जाएगा.
छठ महापर्व को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. प्रखंड के सभी छठ घाटों को पूरी तरह सजाया संवारा गया है.

पर्व को लेकर बाजार में काफी रौनक  है. लोग पूजन सामग्री, फल अन्य सामान की खरीदारी करने में व्यस्त है. मुख्यालय में जगह-जगह फल, सूप-दउरा, पूजन सामग्री आदि की स्टॉल लगाए गए है. छठ पर्व को लेकर हर ओर भक्ति और उत्साह का माहौल है. छठ मइयां के गीत कांचे ही बांस के बहंगिया...., मारबो रे सुगवा धनूख से..., दर्शन दिही भोरे भोरे भइले हे छठ मइया... जैसे गीतों से माहौल भक्तिमय रंग में रंग गया है.

इस पर्व को लेकर मुख्य रूप से विशुनपुरा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, मनोज कुमार, जीवन ज्योति क्लब के अध्यक्ष ललन  गुप्ता, उपाध्यक्ष उपेंद्र गुप्ता, सचिव सचितानंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष छोटू चन्द्रवँशी, संरक्षक नागेंद्र ठाकुर, उपकोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, उपसचिव ज्वाला मेहता, अनिल चन्द्रवँशी, जगदीश चन्द्रवँशी, परमानन्द ठाकुर, प्रभु राम, कुलदीप शर्मा, सुमित वर्मा सहित कयी लोग विभिन्न छठ घाटो पर सहयोग कर रहे  है।

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi