मुखिया व बीडीसी ने किया छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण
धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट
धुरकी प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत के मुखिया नजारा बीबी व बीडीसी सबिता सिंह ने रविवार को छठ व्रतियों के बीच पंचायत के के विभिन्न छठ घाटों पर पूजा सामग्री का वितरण किया और व्रत धारियों को शुभकामना देते हुए उनसे आशीर्वाद का भी कामना की वही मुखिया नजारा बीबी ने बताया की यह पर्व आस्था और पवित्रता का त्योहार है इस त्योहार में गरीब अमीर सभी लोग पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ भगवान भास्कर की आराधना करते है वही बीडीसी सबिता सिंह ने बताया की लोक आस्था का महापर्व छठ का हर कार्य करना पुण्य का काम है हमारा जीवन धार्मिक अनुष्ठान के लिए समर्पित है और पर्व में व्रत धारियों के बीच पूजन सामग्रियों को भी वितरण करना उतना ही पुण्य का कार्य है इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश सिंह गोंड उप मुखिया धीरेंद्र चंद्रवंशी गणेश यादव रामप्रवेश यादव अमरेश कुमार यादव बलवंत यादव हरिनारायण यादव शौकत अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे