उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़ chhath puja

धुरकी में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओ की भीड़

धुरकी से बेलाल अंसारी की रिपोर्ट 

धुरकी प्रखंड क्षेत्रों में 4 दिनो 
तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ  सोमवार को उगते हुवे सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया प्रखंड के अलग अलग हिस्से में नदी, तालाब,नहरों सहित अन्य जलाशयों पर बने घाटों पर छठ व्रतियों ने उगते हुवे सूर्य देव का अर्घ्य दिया और छठ मैया की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की मुख्यालय सहित सुदरवर्ती इलाको में भी लोगो के बीच धार्मिक श्रद्धा और उत्साह के माहौल देखने को मिला  साथ ही छठ पूजा की पारंपरिक गीत गूंजते रहे सोमवार को अहले सुबह छठ व्रतियों उगते हुए सूरज को अर्घ्य देने के लिए घुटने तक पानी में खड़े होकर दूध से भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया एवम छठी मैया और सूर्य भगवान से क्षेत्र में खुशहाली के साथ साथ अपनी संतानों परिवारो तथा अन्य खुशियां का कामना किया  इसके बाद अपने निर्जल व्रत का परायण किया और प्रसाद ग्रहण किया इसी के साथ ही व्रत और उपवास का चारो दिनों तक चलने वाला यह पर्व संपन्न हो गया
धन्यवाद

Latest News

कसौधन वैश्य समाज महिला मंच द्वारा श्रावणी महोत्सव का भव्य आयोजन Garhwa