विशुनपुरा
प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में भी आस्था का छठ महा पर्व को लेकर तयारी जोरो पर है.
जगह-जगह पर नदी व तलाबों की साफ-सफाई तथा व्रतियों को छठ घाट तक पहुचने वाले रास्ते की साफ-सफाई बिभिन्न क्लबों व संगठनों के द्वारा की जा रही है. वहीं शुक्रवार को थाना के सामने सूर्य मंदिर बाँकी नदी स्थित छठ घाट की सफाई विशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद के नेतृत्व में विशुनपुरा समाजसेवी मनोज प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, गोरख चंद्रवंशी, मनोज मेहता के द्वारा जेसीबी तथा ट्रैक्टर लगा कर छठ घाट तथा नदी की साफ सफाई करवाया गया.
वहीं कई वर्षों से इस छठ घाट की साफ सफाई समाजसेवी मनोज गुप्ता के द्वारा किया जाता आ रहा है. वहीं मनोज प्रसाद गुप्ता ने विशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्ध राम सामद से छठ महापर्व को लेकर मांस मदिरा बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की बात कही.
वही विशुनपुरा के प्रशिद्ध विष्णु मंदिर स्थित पोखरा चौक छठ घाट का साफ-सफाई जिवन ज्योति क्लब के अध्यक्ष ललन प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने बताया की जिवन ज्योति क्लब के द्वारा लगातार दस वर्षों से यह कार्य किया जा रहा है. जहां टेंट पंडाल सहित भगवान भास्कर की मूर्ति भी रखी जाती है. वही महिला श्रद्धालुओ के लिए स्नान घर एवम चेंजिंग रूम भी बनाया गया है.
इस कार्य मे जिवन ज्योति क्लब के सचिदानन्द गुप्ता, छूनु ठाकुर, छोटू चन्द्रवंशी, महेंद्र चन्द्रवंशी, परमानन्द ठाकुर, कन्हाई शर्मा सहित कई लोग सामिल थे.