विशुनपुरा
पवित्र पर्व छठ पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. पर्व को ले छठ घाट की सफाई की जा रही है. विशुनपुरा थाना प्रभारी बुद्धराम सामद के नेतृत्व में गुरुवार को थाना के समीप बाकी नदी छठ घाट की सफाई की गयी. इस दौरान ग्रामीण मनोज गुप्ता ने छठ घाट की साफ-सफाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
वही जीवन ज्योति क्लब पोखरा चौक समिति के कई युवाओं के द्वारा श्री विष्णु मंदिर पोखरा चौक स्थित तलाब छठ घाट की सफाई की गयी. साफ सफाई में जुटे युवाओं ने बताया कि छठ महापर्व का समय निकट है. जिसे देखते हुए घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो. इसके लिए समिति के लोगो ने छठ घाट तक जाने वाली मार्ग को दुरुस्त कर दिया गया है. तथा घाट पर जगह-जगह बने गड्ढे भरवा दिया गया है. बताया कि पोखरा चौक छठ घाट को आकर्षक लाइटिंग से सजाया जाएगा. वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल तथा चेंजिंग रूम बनाया जाएगा.
वही अमहरखास पँचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह के द्वारा अमहर बाकी नदी छठ घाट की सफाई करायी गयी है.
इस मौके पर एएसआई शंकरानन्द सरस्, बिनोद कुमार, निमिर हेस्सा, ललन गुप्ता, सचिन गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.