लडू गुप्ता की रिपोर्ट
विशुनपुरा
अमहर पंचायत में 2 करोड़ 35 लाख की लागत से बनने वाली एकल ग्रामीण पाइप लाइन योजना का शिलान्यास सह भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक भानुप्रताप साही ने किया.
इस मौके पर विधायक ने कहा कि मेरा लक्ष्य हर घर को स्वच्छ जल मिले इसके लिए इस योजना का शिलान्याश किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार में नही रहते हुए भी ग्रामीणों द्वारा मिला आपार बल पर पूरे क्षेत्र में विकास योजनाओं का जाल बिछा देंगे. उन्होंने कहा कि भवनाथपुर विधानसभा बिकास के कार्यो में विशेष रूप से जाना जाएगा. यही लक्ष्य को लेकर हम आगे बढ़ रहे है. उन्होंने कहा कि बिरोधी कितने भी फड़फड़ाये हम रुकने वाले नही है. ग्रामीणों ने जिस कार्य के लिए जनसमर्थन दिया है. उसे हरसम्भव निभाएंगे. उन्होंने कहा कि
इस जलापूर्ति योजना से लगभग एक हजार घर लाभान्वित होंगे. अमहर गांव के लोगों को गर्मी के शुरुआती दिनों में होने वाली भीषण पेयजल की किल्लत को देखते हुए इस योजना को धरातल पर उतारा गया है. उन्होंने कहा कि 2027 में सभी के घरों में नल जल योजना के तहत घर घर टैब वाटर का पानी मिलेगा.
वही इसके बाद विधायक भानु प्रताप साही ने कमता गांव स्थित श्री श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर परिसर में प्रखंड के सभी दुर्गा पूजा कमिटी के लोगो को अंग वस्त्र एवं पारंपरिक हथियार देकर सम्मानित किया. जिसमे जय भवानी संघ कमता, गांधी चौक कोचेया, पुरानी बाजार विशुनपुरा, अपर बाजार चौक, नई बाजार, संध्या, विष्णु मंदिर पोखरा चौक, लाल चौक, संध्या, सराँग, जतपुरा, अमहर, सारो, सोनडीहा, जय हनुमान कमिटी पिपरी, जतपुरा, सरांग, चितरी सहित दर्जनों कमिटी का नाम सामिल है.
इसके बाद श्री अष्टभुजी कामेश्वरी माता मंदिर कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव मनीष सिंह के द्वारा भाजपा विधायक भानुप्रताप साही को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए आप सभी ने बीड़ा उठाया है. वह सराहनीय कार्य है. पूर्वजों के पीढ़ी दर पीढ़ी सनातन धर्म को निभाने का कार्य किया है. सैकड़ों वर्ष पूर्व से हीं सनातन धर्म की रक्षा के लिए पूजा पाठ किया जाता रहा है. ताकि किसी की बुरी नजर नहीं लगे. उन्होंने कहा कि पूजा में शस्त्र एवं शास्त्र का बहुत ही महत्व है. इसे हम सभी को अपने घरों में रखने की जरूरत है. वहीं उन्होंने मुख्य रूप से तीन चीजों को सभी लोगों से अपनाने की अपील किया है. जिसमें हर घर तुलसी का पौधा, हर घर संध्या दीपक जलाना, हिंदू धर्म के सभी लोग बैगा तथा ब्राम्हण के लिए मुठि भर चावल निकालने की परंपरा को बरकरार रखने की बात कही. उन्होंने कहा कि नवरात्र पूजा के बाद भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बैगा को एक जगह एकत्रित कर सामूहिक रूप से सम्मानित किया जाएगा.
इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष भगत दयानंद, सांसद प्रतिनिधि पुलस्त्य शुक्ला, अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण राम, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, अशोक पासवान, जितेंद दीक्षित, मंडल अध्यक्ष अवध बिहारी गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, अनिल कुमार चौबे, कृपाल सिंह, इंद्रजीत ठाकुर, ललित नारायण सिंह, बीटू सिंह, राम अवध सिंह, मुना सिंह, रूपेश सिंह, विकास चंद्रवंशी, कुंदन चौरसिया, सहित प्रखंड के सभी पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे.