पूर्व विधायक ने किया भंडारा का शुभारंभ bhandara

श्री बंशीधर नगर:--दशहरा के शुभ अवसर पर
 सब्जी बाजार स्थित जय भामाशाह क्लब के द्वारा बुधवार को 12 बजे दिन से भव्य महा भंडारे का आयोजन किया गया।भव्य भंडरा का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव  नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी,विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता  चैंबर अध्यक्ष शंभू सौदागर संयुक्त रूप विधिवत पूजा अर्चना व लोगो के बीच प्रसाद वितरण कर किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि जय भामाशाह क्लब की ओर से लगातार भंडारा का आयोजन किया जा रहा है जो काफी सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि भंडारा में लोगों को भगवान का प्रसाद ग्रहण करने का मौका मिलता है जो काफी सुखद है। भंडारा का आयोजन किया जाना भी काफी सराहनीय कार्य है।मौके पर क्लब के अध्यक्ष  वीरेंद्र अग्रहरि, कार्यकारी अध्यक्ष रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, कोषाध्यक्ष  नित्यानंद कुमार, उपाध्यक्ष अजित केशरी, रितेश कुमार,सचिव शिवम् रितुराज,संरक्षक भूषण प्रसाद, आनंद जायसवाल ,संजीत कुमार छोटू, चंदन गुप्ता, नीरज कुमार वार्ड अमित कुमार गुड्डू,अशीष कुमार गुप्ता  सदस्य अमित कुमार , छानूलाल, सूरज गुप्ता, दिनेश जयसवाल, दिनेश गुप्ता,सत्यप्रकाश, चंदन ,राहुल गुड्डू,सहित अन्य लोग नाम शामिल हैं।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa