बीडीओ ने सभी विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले सभी आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें
श्री बंशीधर नगर-प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रवण राम ने बुधवार को कुंबाखुर्द पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर प्रखंड कर्मियो सहित सभी विभाग के प्रतिनिधियो के साथ समीक्षा बैठक किया. उन्होंने उपस्थित सभी विभाग के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मिले सभी आवेदनों का निष्पादन जल्द से जल्द करें.उन्होंने बैठक के दौरान बताया कि बाल विकास परियोजना के सीडीपीओ,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का वेतन रोकने की अनुशंसा अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्य क्रम में मुख्य मंत्री रोजगार सृजन योजना में सबसे खराब प्रदर्शन को लेकर कल्याण पदाधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.उन्होंने उपस्थित सभी कर्मियो तथा उपस्थित विभाग के प्रतिनिधियो को सख्त निर्देश दिया कि अपने अपने विभागों से संबंधित कार्यों का निष्पादन आयोजित कार्यक्रम में ही हो जाना चाहिए.बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी राजदीप कुमार,प्रखंड समन्वयक पंचायत राज कौशल कुमार,प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना स्नेहा सिंह,महिला पर्यवेक्षिका शोभा कुमारी,जेएसपीएल के धनंजय कुमार,पंचायत सेवक नंद कुमार मेहता,प्रशांत कुमार,रोजगार सेवक आलोक राज,अम्बिका प्रसाद,कंप्यूटर ऑपरेटर रोहित कुमार, साधना कुमारी,विक्रम कुमार सहित सभी कर्मी उपस्थित थे।