नपाध्यक्ष विजयालक्ष्मी देवीने नगर पंचायत क्षेत्र के 73 लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास की Nagar

श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर दो,चार व नौ में 73 लाख की लागत से चार योजनाओं का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी,उपाध्यक्ष लता देवी,वार्ड पार्षद तथा विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डो में विकास कार्य तेजी से चल रहा है.उन्होंने कहा कि आज प्रसन्नजीत विश्वकर्मा के घर से मनोज गुप्ता के घर तक आरसीसी नाली पटिया निर्माण, उदेश दास के घर से मनोज गुप्ता के घर तक आरसीसी नाली पटिया का निर्माण,उमाशंकर प्रसाद के घर से अवधेश दास के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण तथा पप्पू मंसूरी के घर से अवधेश दास के घर तक आरसीसी नाली पटिया निर्माण कार्य के लिये शिलान्यास किया गया है. इस पथ व नाली  बन जाने से यहां के लोगो को काफी सुविधा होगी.उन्होंने कहा कि आपकी योजना,आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कई विकास योजनाओं का चयन किया जा रहा है.आवश्यकतानुसार आप सभी आवेदन देकर  उसका लाभ लें.उन्होंने कहा कि आगामी नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में लगभग 37 विकास योजनाओं की निविदा प्रक्रिया किया जायेगा,जिससे विभिन्न वार्डो में विकास की गति तेज होगी.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत स्वच्छ व सुंदर हो इसके लिये वे हमेशा प्रयासरत है.मौके पर सूर्यकांत कुमार,वार्ड पार्षद पुष्पा देवी,शकील अहमद उर्फ गोलू,अनिल दास, अवधेश दास,उमाशंकर प्रसाद,मुन्ना खान सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa