अलग अलग कांड में पुलिस ने 6 लोगो को गिरफ्तार कर भेजा जेल dhurki

धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने गुरुवार को अलग अलग कांड में 6 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जिसमे थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुवे बताया की धुरकी  थाना कांड संख्या 92/022 दिनांक 12/10/22 धारा 147/148/149/341/323/307/504/506 आईपीसी एवम 3/4 डायन भूत प्रतिषेध अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त। नंदलाल पासवान उम्र 45 वर्ष पिता सरजू पासवान धर्मेंद्र पासवान उम्र 30 वर्ष पिता संभू पासवान दोनो ग्राम रक्सी टोला बैगाडीह थाना धुरकी जिला गढ़वा एवम धुरकी  थाना कांड संख्या 93/022 दिनांक 12/10/22 धारा 147/148/149/341/323/325/307 आईपीसी एवं 3/4  डायन भूत प्रतिषेध अधिनियम के प्राथमिक अभियुक्त सुरेंद्र पासवान उम्र  50वर्ष पिता स्व०  मुंद्रिका पासवान अखिलेश पासवान उम्र 25 वर्ष पिता मुंद्रिका पासवान विकाश पासवान उम्र 24 वर्ष पिता सुरेंद्र पासवान सभी ग्राम रक्सी टोला बैगाडीह थाना धुरकी जिला गढ़वा तथा D,W miss केश नंबर 67/020  के वारंटी सदीक अंसारी पिता रफीक अंसारी ग्राम बैलिया थाना धुरकी जिला गढ़वा उक्त सभी को पुलिस ने   गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है




Latest News

ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के ठिकानों पर हमला सराहनीय व वंदनीय : प्रिन्स Kandi