श्री सद गुरु सदाफल देव महाराज के अनुयायियों ने सद्गुरु उत्तराधिकारी संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के42 वें अवतरण दिवस के अवसर पर रकतदान शिविर का आयोजन
श्री बंशीधर नगर-विहंगम योग संस्थान के तत्वावधान में शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर में श्री सद गुरु सदाफल देव महाराज के अनुयायियों ने सद्गुरु उत्तराधिकारी संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज के42 वें अवतरण दिवस के अवसर पर रकतदान शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में 21 यूनिट रक्तदान किया गया.रक्तदान शिविर का शुभारंभ अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सुचित्रा कुमारी ने श्री सदगुरू सदाफल देव महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया.रक्तदान करने वालो में अमित राज,मैथलीशरण गुप्ता,रामानुज सिंह,संजय कुमार,रजनीश यादव,संतोष कुमार गुप्ता,शशि जायसवाल, जवाहर दुबे,मनोरंजन कुमार,इंद्रजीत गुप्ता,बीरबल पासवान,भूलन देवी,नीतीश कुमार पासवान,बालेश्वर यादव,उदय प्रसाद यादव,विद्या सागर,विपिन कुमार श्रीवास्तव, अरविंद प्रसाद गुप्ता,उज्ज्वल श्रीवास्तव, उदय कुमार गुप्ता तथा सतवंत कुमार यादव के नाम शामिल है.इस अवसर पर विहंगम योग संस्थान के जिला सहसंयोजक गुलाब राम चंद्रवंशी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस शिविर में जिले के विभिन्न प्रखंडों के गुरु भाई बहन रक्तदान करते हैं.शिविर को सफल बनाने में सह संयोजक किशोरी प्रसाद सोनी,उषा सोनी,प्रखण्ड प्रभारी उज्ज्वल कुमार श्रीवास्तव सहित सभी गुरु भाई बहनों का योगदान रहा।