सभी वार्डो में विकास कार्यो को धरातल पर उतार कर जनता को समर्पित किया जा रहा है:विजयालक्ष्मी
श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर चार व दस में 33 लाख 67 हजार की लागत से बनने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास बुधवार को नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी, उपाध्यक्ष लता देवी,विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ व वार्ड पार्षद ने संयुक्तरूप से नारियल फोड़कर किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि वार्ड नम्बर चार में लुइस तिर्की के घर से बिंदु तिर्की के घर तक पीसीसी पथ निर्माण व वार्ड नम्बर दस में पुराने शिव मंदिर से मुनि प्रसाद गुप्ता के घर तक आरसीसी नाली पटिया निर्माण का शिलान्यास आज किया गया है.नगर पंचायत क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही मेरा मुख्य उद्देश्य है.जिसे पूरा करने की दिशा में मैं सतत प्रयत्नशील हूँ. उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में विकास कार्यो को धरातल पर उतार कर जनता को समर्पित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि छठ महापर्व को देखते हुये नगर पंचायत क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर साफ सफाई का कार्य जारी है.उन्होंने कहा कि नहाय खाय तक सभी छठ घाटों की सभी पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी वार्डो में सोलरयुक्त जल मीनार का अधिष्ठापन नवम्बर माह के पहले सप्ताह में किया जायेगा ताकि सभी वार्डवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सके.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र के विकास के लिए संकल्पित व समर्पित हूँ. मौके पर वार्ड पार्षद ललिता देवी, शकील अहमद,राहुलदेव पाल,महमूद आलम सीनियर,इशरत खातून सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।