श्री बंशीधर नगर-नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नम्बर 12 में 27 लाख की लागत से बनने वाले दो योजनाओं का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी,उपाध्यक्ष लता देवी ने संयुक्तरूप से नारियल फोड़कर किया.इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजया लक्ष्मी देवी ने कहा कि आज आशीष चंद्रवंशी के घर से विजय जायसवाल के घर तक आरसीसी नाली पटिया निर्माण तथा इंद्रदेव राम के घर से चितावन पोखरा तक पीसीसी पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया है.उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सभी वार्डो का सर्वांगीण विकास ही मेरा मुख्य उद्देश्य है.उन्होंने कहा कि इस वार्ड में नाली की समस्या हमेशा परेशानी का सबब बना हुआ था.इसके बन जाने से वार्डवासियों को काफी राहत मिलेगा.
उन्होंने कहा कि चितावन पोखरा तक लोग सुबह टहलने जाते है.सड़क नही होने से लोगो को परेशानी होती थी अब पीसीसी पथ बन जाने से लोगो को सुविधा होगी.उन्होंने कहा कि पूरी ततपरता के साथ उन्होंने पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क,नाली पटिया का निर्माण सुविधा मुहैया कराया है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है,जो भी समस्याएं है,उस कार्यक्रम में बताएं आपकी समस्याओं का समाधान तत्काल किया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद संध्या देवी,आशीष कुमार चंद्रवंशी, इंद्रदेव राम,विनीत कुमार शरद,दिलु मेहता,विजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।