गढ़वा में 20 दिवसीय राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला का भव्य उद्घाटन- garhwa

 गढ़वा में एक बार फिर राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट कंस्यूमर दिनांक - 29 सितम्बर से 20 अक्टूबर 2022 तक  स्थान - टाउन हॉल  मैदान मे  आयोजित हो रहा है जिसका उद्धघाटन  मुख्यअथिति श्री मति पिंकी केशरी जी नगर परिषद अध्यक्ष गढ़वा झारखण्ड के कर कमलों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर 20 दिवसीय राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला का भव्य उद्घाटन किया गया है राष्ट्रीय हस्त शिल्प मेला मै भारत वर्ष के  

हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 55 से 60 स्टॉल लगाए है जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े पानीपत का पर्दा किचन वैयर कोलकाता हैंडलूम के कपड़े बनारसी साड़ी भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल राजस्थानी अचार उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन  लेडीज पर्स लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां खुर्जा क़ी क्रॉकरी ब्रांडेड पेंट सर्ट बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ जयपुर माउथ फ्रेशनर बच्चों के लिए अनेक प्रकार के खिलोने महिलाओ के लिए सौन्दर्य प्रशाधान के सामान आदि घरेलु उपयोग मै आने वाले सामानो क़ी खरीदारी एक ही छत के नीचे कर सकेंगे बाजार सुबह 11 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुला रहेगा

विकास कुमार की रिपोर्ट 





Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa