श्री राम दल के अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 1 यूनिट ब्लड श्री राम नवमी पूजा महासमिति जनरल के अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री मुरली श्याम सोनी जी को प्रिंस पासवान जी के द्वारा दिया गया इस अवसर पर उपस्थित थे युवा समाजसेवी अभिषेक तिवारी जी आकाश पासवान जी दिलीप गुप्ता जी विक्की गुप्ता जी राहुल ठाकुर जी, चंद्रवंशी भाई जी, अनिमेष तिवारी जी प्रिंस पासवान ने कहा
रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित किया जाए
खून देना और किसी की जिंदगी को बचाना पुण्य का काम है। हमें खून डोनेट कर दूसरों को भी खून डोनेट करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। दुनिया का कोई वैज्ञानिक खून बना नहीं सकता है। जरूरत पडऩे पर एक इंसान का खून ही किसी दूसरे की जिंदगी बचा सकता है। ब्लड डोनेट के सिवाय कोई दूसरा विकल्प नहीं है। कई लोग हमेशा खून डोनेट करने के लिए तैयार रहते हैं। रक्तदान करने के बाद सेहत ठीक रहती है। हर युवा को रक्तदान के लिए प्रेरित करना होगा। इस अवसर पर उपस्थित थे युवा समाजसेवी अभिषेक तिवारी जी आकाश पासवान जी दिलीप गुप्ता जी विक्की गुप्ता जी राहुल ठाकुर जी, चंद्रवंशी भाई जी, तिवारी जी संध्या 6:30 में पता चला 8:00 बजे तक हम सभी भाई ब्लड बैंक पहुंचे