सी०0आर0पी0एफ0 के द्वारा “पुलिस स्मृति दिवस" का आयोजन किया गया garhwa

 गढ़वा स्थित 172 बटालियन, सी०0आर0पी0एफ0 के द्वारा “पुलिस स्मृति

दिवस" का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री आशीष कुमार झा. कमाण्डें ट-72


बटालियन, सी०आर०पी0एफ0० ने बटालियन मुख्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण

करते हुए शहीदों के प्रति अपनी कूतज्ञता जताई । इस अवसर पर उन्होंने शहादत से प्रेरणा और

सदैव राष्ट्र सेवा में समर्पण की भावना की चर्चा उपस्थित अधिकारियों और जवानों से की।


इस अवसर पर गढ़वा जिले से रांबद्ध सी0आर0०पी0एफ0 के शहीद


कार्मिकों के परिजनों से वाहिनी के अधिकारियों ने उनके घर पर जाकर उनसे मुलाकात किया,

उनका कुशल क्षेम जाना और परिजनों के प्रति सम्मान व श्रद्धा अर्पित किया | शहीद


सिपाही / जीडी आशीष कुमार सिंह के ग्राम - गरनाहा (टोलरा) विद्यालय परिसर में स्थित उनकी

प्रतिमा पर माल्यार्पण श्री उमा रमण रामेश्वरम, उप कमाण्डेंट-72 बटालियन सी0आर0पी0एफ0

के द्वारा किया गया | इस अवसर पर शहीद सिपाही / जीडी आशीष कुमार सिंह के परिजनों के

अतिरिक्त 172 बटालियन सी0आर0पी०एफ0 के और कार्मिक तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।

गढ़वा जिले से ही सी०आर0पी0एफ0 के शहीद सिपाही,//जीडी आशीष


कुमार तिवारी, शौर्य चक (मरणोपरांत) के पैतृक आवास ग्राम - चेचरिया (अटौला) के विद्यालय

परिसर में स्थित शहीद सिपाही,/जीडी आशीष कुमार तिवारी, शौर्य चक (मरणोपरांत) की प्रतिमा

पर श्री अमरेन्द्र कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी 172 बटालियन सी०0आर0पी0एफ0 के द्वारा

माल्यार्पण किया गया । शहीद सिपाही,/जीडी आशीष कुमार तिवारी, शौर्य चक (मरणोपरांत) के

परिजनों से मिलकर अधिकारी ने परिवार के प्रति पूरे सीएआर०पी0एफ0 की ओर से कृतज्ञता

व्यक्त की। इस अवसर पर 172 बटालियन सी०आर0पी०एफ0 के सूबेदार मेजर दीपक कुमार के

अतिरिक्त 72 बटालियन सी0आर0पी0एफ0 के और कार्मिक तथा स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।


बूढ़ा पहाड़ पर स्थित 172 बटालियन, सी0आर0पी0एफ0 कैंप में अपने


जवानों संग आयोजित कार्यकम में श्री हर्ष मस्के, सहायक कमाण्डेंट ने अपने शहीद साथियों को

स्मृत किया, उनकी शहादत को नमन किया। राष्ट्र ध्वज व सी0आर0पी0एफ0 ध्वज के तले सदैव


राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराया।







Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa