हृदय शरीर का नाजुक हिस्सा,रखें इसका खास ख्याल।आर पी नर्सिंग स्कूल में मना वर्ल्ड हार्ट डे world

गढ़वा शहर के टंडवा स्थित आर पी नर्सिंग स्कूल में गुरुवार को वर्ल्ड हार्ट डे मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल मनु जेम्स, डॉ. सोनाली केसरी,डॉ.अंजना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
          इस अवसर पर सैतालिश लोगो का निःशुल्क मधुमेह औऱ रक्तचाप जांच किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ.सोनाली केसरी ने कहा कि वर्ल्ड हार्ट डे हर वर्ष 29 सितंबर को मनाया जाता है।  हार्ट डिजीज का मुख्य कारण  खानपान, तंबाकू का सेवन, शराब, मोटापा, धूम्रपान,फ़ास्ट फ़ूड मुख्य कारण है। आजकल के युवा लोगों में भी सडन कार्डियकअरेस्ट और एक्यूट हार्टअटैक ज्यादा देखने को मिल रहा है।   सही समय पर इलाज नहीं हो पाने के कारण देहांत भी हो सकता है। स्कूल के प्राचार्य मनु जेम्स ने कहा की  पर्यावरण को बचाना भी हमलोगों का दायित्व हैइन्होंने हृदय रोग से किस तरह खुद को बचाया जा सकता है, इस संबंध मे छात्र-छात्राओं और युवाओं को विस्तार पूर्वक बताया।
           डॉ.अंजना कुमारी ने कहा कि वर्तमान जीवन शैली में सुधार करके हृदय को मजबूत बनाएं। मौके पर सेजल केसरी संगीता देवी  मनोज कुमार अशोक प्रसाद केसरी औऱअन्य लोग उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa