विशुनपुरा
लगातार दो दिन से हो रही बारिश से बुधवार को विशुनपुरा पंचायत के पोखरा चौक स्थित कलावती देवी पति फेकू ठाकुर का प्लास्टिक से बना घर बारिश के वजह से पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया.
कलावती देवी गत 3 बर्षो से बिना घर के एक प्लास्टिक से बना झोपडी मे किसी तरह से पूरे परिवार के साथ गुजर बसर कर रही थी. बारिश ने उनके इस आशियाने को भी उजाड़ दिया. आज जहाँ प्रधान मंत्री का सपना सबको घर प्रदान करना है. वही पर कलावती देवी इस इंतजार मे है की कब इनका घर बने और कब सपना पूरा होगा.
कलावती का आशियाना प्रखंड कार्यालय से महज 300 मीटर के दूरी पर है. उनका प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नाम भी दर्ज है. लेकिन किसी प्रशासनिक पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि का ध्यान इनके घर की ओर नही गया.
प्रखंड में ऐसे कयी मामले है. जिनका पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण प्लास्टिक के बने झोपडी में रहने को मजबूर हैं. कुछ दिन पूर्व पिपरी कला पंचायत में भी एक बिकलांग का भी घर पेड़ गिरने से ध्वस्त हो गया था.