प्रखंड के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों व कोचिंग संस्थानों में सोमवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. छात्र-छात्राओं एवम शिक्षकों नें डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया और गुरु-शिष्य के संबंध एवं उसके संस्कारों को बरकरार रखने का सपथ लिया.
इस अवसर विद्याभारती विद्यालय के निदेशक अशोक मेहता ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली का जन्म 5 सितंबर 1888 को एक प्रतिष्ठित तेलगू परिवार में तिरूतनी नामक तीर्थ स्थान में हुआ. उन्होंने कहा कि वे भारत के महान दार्शनिक, विचारक, लेखक, वक्ता राजनयिक थे. उन्होंने भारत के राष्ट्रपति का सर्वोच्च पद ग्रहण किया तथा उनकी प्राथमिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश से आरंभ हुयी. शिक्षा समाप्त कर उन्होंने अध्यापन के क्षेत्र में कदम रखा.
उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को लगन एवं अथक मेहनत करके डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया.
वही इस मौके पर छात्र-छात्राओं द्वारा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मुख्यालय के अपर बाजार स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर, विद्या भारती, मध्य विद्यालय विशुनपुरा, बलशिक्षा निकेतन, बालविकास विद्यालय, सनराइज कोचिंग, संगम कोचिंग, प्रज्ञा मार्ग दर्शन कोचिंग आदि कयी शिक्षण संस्थानों में बच्चों द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
इस मौके पर शिक्षक मुकेश कुमार, भोलानाथ साहू, रामेश्वर चन्द्रवँशी, बिनोद कुमार, पंकज गुप्ता, छोटू कुमार सहित कयी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.