मुस्लिम समुदाय की बैठक कर इसराज अंसारी उर्फ विधायक को अपने समाज से बहिष्कार किया गया vidhayak

 श्री बंशीधर नगर- नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 जंगीपुर ग्राम स्थित मुस्लिम समुदाय की बैठक सदर अब्दुल मुतलिब की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विगत दिन जंगीपुर निवासी दशरथ मेहता उर्फ दशु मेहता की हत्या होने पर उनकी आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया . शोक सभा में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया . मुस्लिम समुदाय जंगीपुर के लोगों ने जंगीपुर निवासी इसराज अंसारी उर्फ विधायक को अपने समाज से बहिष्कार करने का निर्णय लिया। 

सदर  अब्दुल मुतलिब ने कहा कि जंगीपुर गांव में हुई घटना में समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया में इसराज अंसारी का नाम आया है, इसीलिए उन्हें समाज के द्वारा बहिष्कार किया गया है।मौके पर अकबर अंसारी, मो निजामुद्दीन अंसारी,सरफुद्दीन अंसारी,मुस्लिम अंसारी,  तनुदिन अंसारी,असमुदिन अंसारी, तैयब अंसारी,जसलिम अंसारी,नजाकत अंसारी,सलीम अंसारी,मुबारक अंसारी, रमजान अंसारी, फ़िरोज अंसारी, मजमुदिन अंसारी, नसीमुद्दीन अंसारी, लियाकत अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।




Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa