विशुनपुरा
लडू गुप्ता की रिपोर्ट
थाना परिसर में बुधवार को थाना प्रभारी बुद्धराम सामद की अध्यक्षता में मॉब लिंचिंग की घटनाओं से बचाव को लेकर वैठक की गयी.
थाना प्रभारी बुद्धराम ने बताया कि गढ़वा एसपी के निर्देश पर थाना परिसर में मॉब लिंचिंग ऐसे अपराधों के प्रति जनप्रतिनिधियों प्रबुद्ध नागरिकों और समाजसेवियों को जागरूक करने के साथ-साथ जन-जन तक जागरूकता अभियान चलाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है.
बुद्धराम सामद ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं भी ग्राम स्तर पर किसी भी मामले की सुनवाई सामाजिक स्तर पर करते हुए समाज को बेहतर बनाने का प्रयास करें ना कि सुनवाई के दौरान किसी को दंडित करके एक बड़े अपराध को पैदा करने का काम करें.
उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होता है तो अपराध करने और करवाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कारवायी की जाएगी. किसी भी मामले में कानून को हाथ में लेने से बेहतर है. कि मामले की सूचना तत्काल स्थानीय थाना को दें ताकि प्रशासन समय रहते उसे अपने स्तर से सुलझा सके. वही बैठक में उपस्थित अंचलाधिकारी निधि रजवार ने कहा कि जिस दिन लोग अपने अधिकार को सही से जान जाएंगे. उस दिन से इस प्रकार की कोई घटना नहीं होगी. मॉब लिंचिंग से क्षेत्र में किसी प्रकार की बाते सामने आती है. तो सबसे पहले स्थानीय पुलिस को सूचित करें.
इस मौके पर जिलापरिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, प्रमुख दीपा कुमारी, बीडीओ हीरक मन्ना केरकटा, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, प्रमुख प्रतिनिधि अजय पाल, बीडीसी शांति देवी, भरदुल चन्द्रवँशी, सुरेंद्र यादव, लतीफ अंसारी, यासीन अंसारी, बलराम पासवान, हसमत अंसारी, अशोक चन्द्रवँशी, मुबारक अंसारी सहित कयी लोग उपस्थित थे.