विशुनपुरा
करोड़ों परिवार तक शिवगुरु की महिमा पहुंचाने वाले और शिव शिष्य परिवार के जनक स्वामी हरिंद्रानंद जी की निधन पर विशुनपुरा पोखरा चौक स्थित चौपाल में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.
श्रद्धांजलि सभा मे शिव शिष्य परिवार के प्रखंड अध्यक्ष सुसील गुप्ता ने हरिंद्रानंद जी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवम दुख प्रकट किया. इस मौके पर सुसील गुप्ता ने कहा कि प्रथम शिव शिष्य परिवार के जनक हरिंद्रानंद जी की निधन हमसभी शिव शिष्य परिवार के लिए बहुत बड़ा अपूर्णीय छती हुयी है. उनका भरपाई नही हो सकती है. उन्होंने कहा कि उनका दिया हुआ तीन शुत्र दया मांगना, शिव चर्चा करना एवम शिव जाप सदैव अपनाएंगे. वही उनकी याद में दो घण्टे का हरहर भोले, हरहर शिव का अखंड कीर्तन किया गया.
इस मौके पर मदन पासवान, महेश्वर राम, गोपाल पासवान, आरती देवी, सुजन्ती देवी, यसोदा देवी, मिना देवी, प्रेमा देवी, प्रभा देवी सहित सैकड़ो गुरु भाई एवम गुरु बहन उपस्थित थे.