मुखिया श्रीमती संजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर किया शारदीय नवरात्र का शुभारंभ sanju devi



_वैदिक मंत्रोचार के साथ लेदुका में निकाली गई भव्य कलश यात्रा_

पांडू प्रखंड के कुटमु पंचायत के लेदुका गांव में शारदीय नवरात्र का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ कुटमु पंचायत की मुखिया श्रीमती संजू देवी ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काट कर किया. कलश स्थापना के लिए एक भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चों समेत सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पंचायत के ही त्रिवेणी घाट से कलश में जल भरकर दुर्गा मंडप पर लाकर स्थापित किया एवं नवरात्र की शुरुआत की. कलश स्थापना के मौके पर मुखिया जी के अलावे प्रखंड की उप प्रमुख सोनी देवी, वार्ड सदस्या मंजू देवी, वार्ड सदस्या सत्यवन्ती देवी, वार्ड सदस्य बंधु चौधरी एवं दुर्गा पूजा समिति सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.







Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa